जमशेदपुर : झामुमो नेता सह फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू की बढ़ती जानलेवा बीमारी का इलाज़ भी कोविड 19 की तरह फ्री में हो। बाबर खान ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद परिवार चाह कर भी असपताल का खर्च नहीं उठा पा रहा है। इस कारण गरीब तबका घर में ही देशी इलाज करने को मजबूर है। अभी जो मौत का आंकड़ा आ रहा है उस से अधिक मौतें हो रही हैं। कब्रिस्तान और श्मशान घाट से आंकड़े लें तो पता चलेगा कि डेंगू और चिकनगुनिया का वायरस पहले से कितना खतरनाक बन गया है। आज हर घर में डेंगू का मरीज़ है। प्लेटलेट समय पर नहों मिल रहा है। ब्लड डोनर नहीं हैं। अफरातफरी मची हुई है। ज़िला प्रशासन केवल बैठक कर बीमारी खत्म करने की योजना बना रहा है। लेकिन, धरातल पर कोई तैयारी नहीं नजर आ रही है। बाबर खान ने कहा के समय रहते जिला प्रशासन ने इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिन बहुत ही भयानक होंगे।