Home > Crime > Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jamshedpur 🙁 Azadnagar Firing) आजाद नगर में 1 अप्रैल को मोहम्मद करीम नामक युवक पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में इमरान उर्फ विक्की और मोनी इमरान उर्फ कटप्पा के खिलाफ एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई थी। साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने इमरान उर्फ विक्की को नेशनल हाईवे के पास तामोलिया मोड़ से गिरफ्तार किया है। इमरान उर्फ कटप्पा पहले ही गिरफ्तार हो कर जेल भेजा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Bar Building : लायंस क्लब ने बार भवन में प्रदान किया वाटर कूलर, अधिवक्ताओं में उल्लास

Azadnagar Firing : स्काईटच सोसायटी का रहने वाला है आरोपी

Azadnagar Firing : SSP आफिस में आरोपी

Azadnagar Firing : SSP आफिस में आरोपी

इमरान उर्फ विक्की ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इमरान उर्फ विक्की आजाद नगर के चेपा पुल के पास स्काई टच सोसायटी का रहने वाला है।

सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को 2 अप्रैल की देर रात सूचना मिली थी कि इमरान उर्फ विक्की नेशनल हाईवे के पास तमोलिया मोड़ पर खड़ा है। इस पर डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया और छापामारी कर इमरान उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया।

You may also like
Kadma Crime : वर्चस्व काम करने के लिए रिवाल्वर व चापड़ लेकर कदमा में टहल रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Patamda Road Accident : टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
Naxal Crime : सरायकेला में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chain Snatching Gang : सिदगोड़ा में शराब की दुकान में लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल+ VDO

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!