जमशेदपुर : संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को लेकर बुधवार को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। जमशेदपुर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बुधवार को आजाद समाज पार्टी ने अपने साकची स्थित कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया और बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दुनिया के महान विद्वान थे। उन्होंने संविधान लिखा जो आज भी देश की आत्मा है और इस संविधान ने वंचित समाज को उनका अधिकार दिलाया है।दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग को उन्हीं के संविधान से आरक्षण मिला है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद शोषण और वंचित समाज की आवाज बन गए हैं। काशिफ राजा ने बाबरी मस्जिद की शहादत को भी याद किया और कहा कि आज ही के दिन असामाजिक तत्वों ने बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया था और देश के भाईचारे को झकझोर दिया था। 2 मिनट का मौन रखकर बाबरी मस्जिद को याद किया गया। इस मौके पर आकाश मुखी, नईम खान, इम्तियाजउद्दीन, मोहम्मद शमी, मजहर खान, दिलशाद अख्तर, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद थे।