जमशेदपुर पश्चिमी व पूर्वी में जनाधार बढ़ाने में जुटी, दलितों पर खास करम
जमशेदपुर : जमशेदपुर में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी पैर पसार रही है। यह पार्टी इस सीट पर काबिज पार्टियों का नुकसान करेगी। पार्टी ने जमशेदपुर पश्चिम और पूर्वी में अपने संगठन को मजबूत कर लिया है। संगठन अब बूथ कमेटी तैयार करने में जुट गया है। यही नहीं, पार्टी अब अपना दामन फैलाने में जुट गई है। इसके लिए दूसरों की पार्टी में सेंध मारी जा रही है। कई पार्टी के कार्यकर्ता आजाद समाज पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। गोलमुरी के संत रविदास आश्रम में सैकड़ों की संख्या में रविदास समाज, पासवान समाज, दुसाध समाज, तुरी समाज, कालिंदी समाज और यादव समाज के लोगों ने आजाद समाज का दामन थाम लिया है। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने लोगों को रविदास का इतिहास बताया। बताया कि देश की आजादी में रविदास समाज की अग्रणी भूमिका रही थी।
झारखंड में दलित समाज का खासा असर
झारखंड में दलित समाज की अच्छी भूमिका है। यहां दलित समाज की खासी आबादी होने की वजह से कई सीटों पर उनका खास असर है। दलित समाज की संख्या 50 लाख से अधिक है। दलितों के लिए झारखंड की विधानसभा में नौ सीटें आरक्षित हैं। इसके बाद भी दलित समाज की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने कहा कि इसके बारे में दलित समाज को सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी रविदास समाज राजनीति के मामले में हाशिए पर चला गया है। केंद्र सरकार ने वर्तमान मंत्रिमंडल में दलित को शामिल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने दलितों को ठगने का काम किया है।
मीटिंग में यह लोग रहे शामिल
इस मीटिंग में रविदास समाज के अध्यक्ष विजय कुमार, संरक्षक संत लाल, कार्यालय सचिव संत लाल, अनूप कुमार, महिला अध्यक्ष ललिता देवी, रमेश यादव, सुनील पासवान, उम देवी, बबिता देवी, संगीता देवी, सुनील पासवान आदि मौजूद रहे।
Azad Samaj Party is expanding its family in Jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur politics News, Jharkhand News, Tatanagar News, जमशेदपुर में अपना कुनबा बढ़ा रही आजाद समाज पार्टी, जमशेदपुर राजनीतिक समाचार, झारखंड राजनीतिक समाचार, पार्टी अब अपना दामन फैलाने में जुट गई है।, संगठन अब बूथ कमेटी तैयार करने में जुट गया है। यही नहीं