Home > Crime > Jamshedpur Doctor Murder : आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की सेंटर इंचार्ज के हत्यारोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर साकची में विरोध मार्च

Jamshedpur Doctor Murder : आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की सेंटर इंचार्ज के हत्यारोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर साकची में विरोध मार्च

Jamshedpur: Jamshedpur : (Doctor Murder) एमजीएम थाना क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की सेंटर इंचार्ज ज्योति पर कुदाल से वार किया गया था। बाद में रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ज्योति कुमारी के पति को विजय मोहन सिंह को हत्यारोपी मानते हुए जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Pipe Theft : बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के चोरी के पाइप के साथ ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार, पाइप बरामद

वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को आम बागान मैदान में एकत्र होकर वहां से एसएसपी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि ज्योति कुमारी के हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही मांग की गई है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांव में जंगल के बीच बना है। यहां एक सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाए। ताकि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा हो सके। (Jamshedpur Doctor Murder)

Jamshedpur Doctor Murder: पति-पत्नी के बीच था विवाद

Jamshedpur Doctor Murder: विरोध प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मी

Jamshedpur Doctor Murder: विरोध प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मी

पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद था। इसी को लेकर पति ज्योति कुमारी से नाराज था और उसकी हत्या कराई। हालांकि पुलिस इस मामले में डिटेल बताने से कतरा रही है। फोन करने पर एमजीएम थाना प्रभारी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं देने की बात कहते हैं। यही नहीं छोटे-छोटे मामलों में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली पुलिस ने हत्या की इस बड़ी घटना के आरोपी को जेल भेज दिया। लेकिन, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। पुलिस का कहना है कि ज्योति आरोपी के साथ लिव इन रिलेशन में थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!