जमशेदपुर : जिले में 19 जून से 26 जून तक मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी के निर्देश पर डीडीसी मनीष कुमार ने मंगलवार को बैठक की इस बैठक में तय किया गया की। जागरूकता अभियान में शहर की विभिन्न संस्थाओं को भी शामिल किया जाए। इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर चौपाल आयोजित की जाएगी। जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यशाला होगी। बाजार और हाट में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।