जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 के रहने वाली व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति का नाम अब्दुल करीम है। वह 50 वर्ष का रहने वाला है। वह ऑटो चालक है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया गया है। बताते हैं कि अब्दुल करीम की पत्नी पड़ोस में गई हुई थी। तभी उसने फांसी लगा ली। अब्दुल करीम के दो लड़के कमाई के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जब उसने फांसी लगाई तो घर में कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
a young man working in the Prime Minister's residence under construction in Birsanagar committed suicide by hanging himself., Auto driver, committed suicide by hanging himself, resident of Old Purulia Road No. 10 of Azad Nagar police station area, Sucide in Mango, आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में खेल खेल में बच्चे ने गले में लपेट ली रस्सी