न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा में हत्या करने की नीयत से पत्थर और आठ से हमला किया गया है। इस मामले में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक रोड नंबर 3 के रहने वाले मोहम्मद सैफुल्लाह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में परवेज के अलावा 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मोहम्मद सैफुल्लाह ने बताया कि वह अपने घर बीएच एरिया जा रहे थे। तभी रास्ते में उन पर हमला किया गया। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- सिदगोड़ा के बारीडीह मिथिला कॉलोनी के रहने वाले सीआरपीएफ जवान को दिया गया गार्डन आना ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत