न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 के रहने वाले युवक शेख मजहर पर थाने की मुखबिरी का आरोप लगाकर कुछ युवकों ने बुधवार को मारपीट की है। मज़हर ने बताया कि मारपीट में रितिक घोष, दीपू और अजहर नाम के युवक शामिल थे। मजहर ने बताया कि 6 महीने पहले इन लोगों को ब्राउन शुगर बेचते हुए उसने पकड़ाया था। इसी को लेकर उन लोगों ने मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने शेख मजहर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।