न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में शुक्रवार को झामुमो नेताओं ने चुना शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी की चादर पोशी कर झामुमो नेताओं ने परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की दुआ मांगी। मजार पर चादर पोशी करने वालों में झामुमो के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन के अलावा प्रमोद लाल, लाल टू महतो, सरफराज हुसैन, फैयाज खान, समद अंसारी, अजय रजक, विनोद डे, चंदन, रवि मुंडा, परवेज अख्तर आदि कई लोग कई नेता शामिल थे। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की हालत बिगड़ने पर उन्हें बिष्टुपुर में टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टरों ने उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया। इसके बाद एयर एंबुलेंस से प्रशासनिक अधिकारी परिवहन मंत्री को चेन्नई ले गए और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें – सरजामदा में झामुमो नेता के घर पर चढ़कर की गाली गलौज, पत्नी व बहन से भी की अभद्रता, उठा ले गए ₹15000 का सरिया
At Bishtupur Chuna Shah Baba's tomb, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, JMM leaders prayed for the speedy recovery of the Transport Minister by placing a sheet, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा की मजार पर झामुमो के नेताओं ने चादर पोशी कर परिवहन मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की मांगी दुआ
Pingback : पटमदा थाना पुलिस ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला के आरोपी को सुंदरपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल - News Bee