रांची: पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन अधिकारी संजय कुमार शर्मा का तबादला हो गया है। संजय कुमार शर्मा को जमशेदपुर से हटा कर खान निदेशालय का सहायक खनन अधिकारी बनाया गया है। जबकि रांची के खान निदेशालय के सहायक खनन अधिकारी सतीश कुमार नायक को जमशेदपुर भेजा गया है। सतीश कुमार नायक को पूर्वी सिंहभूम जिले का जिला खनन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, भूतत्व वेत्ता कुमार अमिताभ को छोटा नागपुर अंचल में उपनिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह भूतत्व प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग के उपनिदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। दुमका के जिला खनन अधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू को वहां से हटा कर साहिबगंज का जिला खनन अधिकारी बनाया गया है। खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव पंकज चौधरी ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
Assistant Mining Officer of Mines Directorate, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Ranchi : खान निदेशालय के सहायक खनन अधिकारी सतीश कुमार नायक बने पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन अधिकारी, Satish Kumar Nayak became District Mining Officer of East Singhbhum., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, रांची समाचार