जमशेदपुर : बिरसानगर में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का नगर विकास एवं आवास विभाग की सहायक निदेशक अभिलाषा कुमारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विशेषज्ञ राजन कुमार, मुकेश झा आदि भी मौजूद थे। सहायक निदेशक अभिलाषा कुमारी ने जुडको के संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि लाभुकों से समय पर किस्त प्राप्त कर योजना समय से पूरी की जाए। ताकि आवासों का आवंटन लाभुकों को किया जा सके। गौरतलब है कि बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9592 आवास का निर्माण होना है। इनमें से 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू है। निरीक्षण के दौरान आवास योजना के नोडल अधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, फाइनेंस विशेषज्ञ सरिता कुमारी, जुडको के डीजीएम संतोष चौबे आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – मानगो में नगर निगम ने अभियान चला कर आशियाना रेजिडेंसी व मकान के मालिकों से वसूला ₹30 हजार जुर्माना, डेंगू को लेकर हुई कार्रवाई