Home > Education > एक्सएलआरआई में कारपोरेट टाक में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

एक्सएलआरआई में कारपोरेट टाक में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम) की ओर से कॉरपोरेट टॉक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में फ्रैक्टालि कंपनी के सह संस्थापक सह एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन श्रीकांत वेलामकन्नी उपस्थित थे।संस्थान की छात्रा दिलप्रीत कौर के उद्घाटन भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद भावी मैनेजरों को श्रीकांत वेलामकन्नी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर चल रहे मिथक के साथ ही उसके उपयोग से किस प्रकार मानव जीवन आसान हो सकता है, इससे संबंधित बातें बताईं। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मानव जीवन के उत्थान में अहम योगदान दे रहा है। इसके इस्तेमाल से जुड़ी कई रोचक बातें उन्होंने साझा कीं। साथ ही आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से हेल्थ केयर सेक्टरठट , सप्लाई चेन, राशन आपूर्ति, दूरसंचार, तेल व गैस समेत अन्य सेक्टर में इसके इस्तेमाल से पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री के साथ ही क्वांटम कंप्यूटिंग के साथ अगला बड़ा बदलाव है। उन्होंने कहा कि कई बार यह बात पूछी जाती है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से मानव संपदा को नौकरी में खतरा उत्पन्न होगा। लेकिन ऐसा कतई नहीं है। कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मानव संपदा दोनों का अलग-अलग महत्व है। मनुष्य बनाम मशीन नहीं बल्कि मशीन के साथ मनुष्य के होने पर बल दिया जाना चाहिए। इस दौरान एक्सलर्स ने कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!