न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में चुना शाह बाबा दरगाह के आसपास का एरिया अतिक्रमण मुक्त होगा। दरगाह के आसपास काफी अतिक्रमण हो गया है। इससे दरगाह जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। चूना शाह बाबा का उर्स 18 दिसंबर से होने वाला है। इससे पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा और रास्तों की सफाई की जाएगी। दरगाह में जहां धूनी जलाई जाती है। उधर, यूरिनल का पानी जाने लगा है। उसको ठीक करने के लिए प्रशासन कवायद शुरू कर रहा है। इसे लेकर डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को दोपहर में चूना शाह बाबा दरगाह और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दरगाह के आसपास काफी अतिक्रमण हो गया है। टाटा स्टील ने दुकानदारों को दुकानें बनाकर दी थीं। इसके अलावा कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अपनी दुकानें बना ली हैं। कंपनी बिल्ड दुकानों में भी निर्माण कर लिया गया है।
डीसी विजया जाधव ने साथ में मौजूद टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और जेएनएसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अतिक्रमण हटाएं। अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार की जाएगी और 18 दिसंबर से पहले अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा। डीसी विजया जाधव ने बताया कि चूना शाह बाबा दरगाह के आसपास जो बाजार का एरिया है। काफी घनी दुकानों का एरिया बन गया है। अंदर आने जाने का रास्ता नहीं बचा।
अगर इस क्षेत्र में आग लगती है तो अग्निशमन की गाड़ियां कैसे अंदर पहुंचेंगीं। यह बड़ा सवाल है। इसी को ठीक करने के लिए डीसी ने लैंड डिपार्टमेंट और जेएनएसी को निर्देश दिया है। अतिक्रमण हटाया जाएगा ताकि बाबा की दरगाह पर होने वाले उर्स के दौरान कोई दिक्कत ना हो। श्रद्धालुओं की गाड़ियां आराम से अंदर जा सकें। धूनी की जगह आने वाले यूरिनल के पानी को भी खत्म किया जाएगा।
Pingback : हिमाचल प्रदेश में सीएम के पद को लेकर कांग्रेस में जोड़-तोड़ शुरू, शिमला पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ
Pingback : मानगो में नाली में कचरा फेंका तो लगेगा ₹1000 जुर्माना, नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी ने जारी किया आद