Home > India > पुलिस ने साकची में मोबाइल लूटने व बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 बदमाश गिरफ्तार, 20 मोबाइलव पांच बाइक बरामद

पुलिस ने साकची में मोबाइल लूटने व बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 बदमाश गिरफ्तार, 20 मोबाइलव पांच बाइक बरामद

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: पुलिस ने साकची इलाके में मोबाइल की लूट करने वाले और बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार लोगों में सीतारामडेरा के भुइयांडीह लकड़ी टाल के पास का रहने वाला संजय पटनायक, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कान्हो भट्टा का रहने वाला विजय थापा, मानगो के आजाद बस्ती का रहने वाला तबरेज उर्फ हांडी बच्चा, मानगो के गांधी कॉलोनी का रहने वाला रघुनाथ मुर्मू, मानगो के मछुआ बस्ती का रहने वाला विजय मछुआ, मानगो के तेली लाइन दाईगुट्टू का रहने वाला सूरज कुमार और देवघर के बिलासी टाउन का रहने वाला ईशान कुमार मिश्रा हैं। इनके पास से पुलिस ने 20 मोबाइल और 5 मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी 7 अपराधियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है। इनका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। इसके बाद एसएसपी ऑफिस में लाकर पत्रकारों के सामने पेश किया गया। एससपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि साकची थाना पुलिस 7 सितंबर को 4:30 बजे साकची शीतला मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी दो संदिग्ध बाइक सवार वहां से भागने लगे। यह काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार थे। इनको रोका गया। लेकिन इनके पास गाड़ी का कागज नहीं था। उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल सिटी स्टाइल के पास से चोरी की है। पूछताछ में इन्होंने साथियों के भी नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर साकची, सीतारामडेरा और मानगो थाना क्षेत्रों में छापामारी की और कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट के 20 मोबाइल बरामद किए। मानगो के अब्दुल रहमान से रामलीला मैदान के पास 7 सितंबर को लूटी गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी धनबाद से बरामद की गई और देवघर के रहने वाले बदमाश ईशान कुमार मिश्रा को धनबाद से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। यह मानगो, धनबाद, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, साकची और सीतारामडेरा थाना क्षेत्रों से जेल भेजे गए हैं।

You may also like
Mango Murder : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर हुए राजा हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!