आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने लक्ष्मी नगर में सोमवार को नेत्र जांच शिविर लगाया। यहां 70 लोगों की आंखों की जांच हुई। इनमें से 15 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए। 8 दिसंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में ऑपरेशन कर इन्हें लेंस लगाया जाएगा। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रवक्ता सुनील आनंद ने बताया कि नेत्र जांच करने आए लोगों के बीच 200 फलदार पौधे भी बांटे गए। बोड़ाम से भी लोग नेत्र जांच कराने आए थे।