न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर बालिगुमा के आगे घाटशिला जा रहे बाइक सवारों की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सोमवार की सुबह हुए इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा घायल हो गया है। जिस युवक की मौत हुई है। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रक की तलाश कर रही है। वह पटमदा के हलुदबनी का रहने वाला फतु महाली है। उसका साथी रवि महाली घायल हुआ है।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची एमजीएम थाना पुलिस ने घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताते हैं कि पटमदा के रहने वाले दोनों युवक जॉब के सिलसिले से घाटशिला जा रहे थे।