न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के ईदगाह मैदान में 2 मार्च को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा होगा। जमशेदपुर में यह नातिया मुशायरा पहली बार हो रहा है। ऑल इंडिया नातिया मुशायरा में संचालन बिहार के पूर्णिया के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मारूफ राही करेंगे। मुशायरे में उत्तर प्रदेश से कारी ताबिश रेहान, महाराष्ट्र से मौलाना शाहनवाज नासिर, ओडिशा से कारी कमरुल इस्लाम कमर के अलावा गुलाम सरवर, अब्दुर्रहमान आबिद, दिलरुबा, मौलाना नजर, जामताड़ा से कारी फिरदौस आएंगे। इसके अलावा, स्थानीय शायर भी प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। यह मुशायरा मगरिब की नमाज के बाद शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें –सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में एक युवक और उसकी मां पर जानलेवा हमला, एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज + वीडियो
All India Natiya Mushaira will be held on March 2 at Mango's Idgah ground, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, poets will come from all over the country, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, देश भर से आएंगे शायर, मानगो के ईदगाह मैदान में 2 मार्च को होगा आल इंडिया नातिया मुशायरा