न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : सरायकेला के तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में अदालत ने हत्यारों क्यों को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इससे मुस्लिम समाज संतुष्ट नहीं है। ऑल इंडिया माइनारटीज सोशल वेलफेयर फ्रंट के सरफराज हुसैन ने कहा है कि हत्यारोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ वह हाईकोर्ट जाएंगे। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट का पूरा प्रयास रहेगा कि माब लिंचिंग के इस केस में तबरेज के हत्यारों को फांसी की सजा सुनाई जाए। ताकि, दोबारा कोई भी इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम नहीं दे। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट तबरेज के परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगी।
इसे भी पढ़ें –धनबाद से मानगो के जवाहर नगर अपने घर आ रहे व्यक्ति की बाइक को हाईवा ने बोड़ाम में मारी टक्कर, पत्नी व बच्ची की मौत
All India Minorities Social Welfare Front will go to High Court demanding death sentence for Tabrez Ansari's killers, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, तबरेज अंसारी के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग, हाईकोर्ट जाएगा ऑल इंडिया माइनारटीज सोशल वेलफेयर फ्रंट