न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : आजसू पार्टी ने पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में गुरुवार को जुगसलाई में धरना प्रदर्शन किया है। यह धरना प्रदर्शन जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के सामने किया गया। धरना प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक रामचंद्र व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव में जनता से जो वादा किया था। वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं। रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के बाहर पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें – सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे बागबेड़ा, विद्यापति परिषद के प्रांगण में आयोजित पार्थिव महादेव पूजा में हुए शामिल