जमशेदपुर : लौह नगरी जमशेदपुर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाओं ने शुक्रवार को एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। साकची, बिरसानगर, बिष्टुपुर, सुंदर नगर, परसूडीह, टेल्को, सोनारी, कदमा आदि इलाकों में विभिन्न संस्थाओं ने एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साकची में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को इस बीमारी से बचाव के टिप्स दिए गए। लोगों को बताया गया कि एड्स अब ला इलाज बीमारी नहीं है। लेकिन, इससे बचाव की जरूरत है। लोगों को समझाया गया कि अगर वह किसी सैलून में जाते हैं तो शेविंग के लिए नई ब्लेड का इस्तेमाल करें। क्योंकि जिस ब्लेड से एक बार किसी की शेविंग हो चुकी है उसका इस्तेमाल करने पर खतरा हो सकता है।