जमशेदपुर : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जमशेदपुर में भी जश्न का माहौल है। हर तरफ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर कोर्ट में सोमवार को जिला बार संघ और लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने पूजा अर्चना की और कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया। इस मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। आरती वंदना भी हुई। जिला बार संघ की बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पूजा अर्चना का यह कार्यक्रम रखा गया था।
लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने पूरे जोशो खरोश के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी की। पूजा का शुभारंभ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने किया। उनके साथ सभी अधिवक्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और राम जी के दरबार में जयकारा लगाया। इस मौके पर जिला बार संघ की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अम्बष्ट, पूर्व महासचिव राज्य बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार तिवारी, त्रिलोकी नाथ ओझा, जमशेदपुर जिला बार संघ की इलेक्शन कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य अर्जुन सिंह, नील बहादुर और वीरेंद्र शर्मा के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता विनीता सिंह, रंजन धारी सिंह, नीरज पांडे, जितेंद्र दुबे, वेद प्रकाश सिंह, रमन जी ओझा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, मिथिलेश सिंह, केशव सिंह, वरुण कुमार, बसंत कुमार शर्मा, ओम प्रकाश मिश्रा, पुष्पा कुमारी और कोमल कुमारी समेत लगभग 300 से अधिक अधिवक्ता मौजूद रहे।