न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के एनएच-33 पर होटल सिटी इन की बिल्डिंग झुकने के बाद मंगलवार की रात जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसडीओ अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। आजाद नगर और मानगो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। बिल्डिंग के पास से हाईटेंशन तार गुजरा है। मंथन किया जा रहा है कि अगर बिल्डिंग गिरती है तो तार को कैसे बचाया जाए। फिलहाल उतने हिस्से की बिजली काटने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा एसडीओ ने बिल्डिंग के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पूरी बिल्डिंग की घेराबंदी कर ली गई है। बिल्डिंग की तरफ किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बिल्डिंग के आसपास के रहने वालों को सचेत कर दिया गया है कि वह किसी भी कीमत पर बिल्डिंग की तरफ ना जाएं। बिल्डिंग के पास माउंट लिट्रा स्कूल है। उसको बुधवार को बंद रखने को कहा गया है। स्कूल के प्रिंसिपल को इस संबंध में जानकारी दी गई है कि बुधवार को स्कूल ना खुले। स्कूल खुलने की स्थिति में खतरा बढ़ जाएगा। क्योंकि नौनिहाल बिल्डिंग की तरफ आना जाना कर सकते हैं।
बिल्डिंग के पास में ही अघोरेश्वर भगवान राम आमद आश्रम है। इस आश्रम को भी खाली कराया गया है और लोगों से कहा गया है कि आश्रम की तरफ ना जाएं। एसडीओ ने बताया कि यह जांच का विषय है कि बिल्डिंग की यह हालत कैसे हुई। होटल सिटी इन के मालिक ने बताया कि होटल की यह बिल्डिंग साल 2004 में बनी थी। इसके निर्माण पर एक करोड़ रुपए लगे थे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण उच्च गुणवत्ता से किया गया था। अब बिल्डिंग के साथ क्या हुआ है यह तो कोई तकनीकी इंजीनियर ही जांच के बाद बता सकता है।