जमशेदपुर : सीतारामडेरा में पेंटिंग करने वाले कपाली में तीन युवकों को काम करने के बाद पैसा नहीं दिया गया। जब यह युवक पैसा मांगने गए तो बुधवार को उनके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में गुड्डन गंभीर रूप से घायल हुआ है। इसके अलावा शाहिद और हुसैन के साथ भी मारपीट की गई है। शाहिद ने बताया कि गुड्डन का ₹3000, शाहिद का अपना ₹1500 और हुसैन का ₹1000 बाकी है। ठेकेदार ने उनसे काम कराया था। लेकिन पैसा नहीं दिया। युवकों का आरोप है कि ठेकेदार अपने घर पर दारु बेचता है। उसने दारु खरीदने आए कस्टमर को उकसा दिया और उनसे मारपीट कराई। घायल गुडन का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
After providing work to three painting youths, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, money was not given in Sitaramdera, News Bee news, Painting, they were beaten after demanding., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पेंटिंग करने वाले तीन युवकों को काम कराने के बाद सीतारामडेरा में नहीं दिया पैसा, मांगने पर की मारपीट