जमशेदपुर : जुगसलाई में ढाबे पर खाना खाने के बाद युवकों ने पैसे नहीं दिए। ढाबा संचालक ने जब पैसे मांगे तो युवकों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में ढाबा संचालक सुंदर गुप्ता और उनका बेटा घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिस ढाबे में यह घटना हुई है वह जुगसलाई के घोड़ा चौक के पास है।
इसे भी पढ़ें – टेल्को में टाटा मोटर्स में मिलेगा सिर्फ 10.1 फीसदी बोनस, कर्मचारियों में मायूसी