जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर ने बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीएसओ सेफ्टी ऑफिसर राजेश कुमार, एआरएम अभिषेक सिंघल और स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एडीआरएम ने रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म पर नागरिक सुविधा और गार्ड गार्ड लाबी आदि का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एडीआरएम ने बताया कि यह रूटीन निरीक्षण है। उन्होंने निरीक्षण कर लिया है। इसकी रिपोर्ट डीआरएम और जीएम को भेजी जाएगी। जो भी कमियां पाई गई है उनको ठीक कराया जाएगा।
ADRM of Chakradharpur Railway Division inspected Tatanagar Railway Station and gave guidelines to the officers., Jamshedpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Railway news, Jharkhand News, Newsbee news, जमशेदपुर रेलवे समाचार, जमशेदपुर समाचार