Home > Finance > अडानी समूह ने वापस ले लिया 20000 करोड़ का एफपीओ, कंपनी लौट आएगी निवेशकों का पैसा

अडानी समूह ने वापस ले लिया 20000 करोड़ का एफपीओ, कंपनी लौट आएगी निवेशकों का पैसा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अडानी समूह ने 20 हजार करोड़ रुपए का पीओ वापस ले लिया है। अब कंपनी निवेशकों का पैसा लौट आएगी। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारपोरेट और विदेशी निवेशकों ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड केपीओ पर भरोसा जताया था। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि उसने यह क्यों वापस कर दिया है और निवेशकों का पैसा वापस करने की तैयारी चल रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एफपीओ के हिस्से के रूप में प्राप्त आय को वापस किया जाएगा। हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी समूह के शेयर में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है। हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अडानी समूह पर गलत तरीके से शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि एफपीओ का फुल फॉर्म क्या होता है। इसके जरिए, पहले से शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी फंड जुटाने के लिए अपने शेयर बेचने का ऑफर करती हैं। प्राइस बैंड तय करती है और प्रचार प्रसार किया जाता है। किसी भी कंपनी का पहला आफर आईपीओ कहलाता है। इसके बाद ही, कंपनी लिस्टेड होती है।

यह भी पढें – फिर भाप से दौड़ेगी ट्रैन, भारत में दिसंबर तक दौड़ने लगेगी हाइड्रोजन ट्रेन, जाने क्या होती है हाइड्रोजन ट्रेन

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!