जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के पार्टी चौक पर ट्रक ड्राइवरों को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने के आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने रविवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पारडीर चौक पर एनएच-33 पर सफेद रंग की मारुति कार से आए दो व्यक्ति रंगदारी वसूल रहे हैं। पुलिस पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति पिस्टल लहरा रहा है। जब तक पुलिस की गाड़ी नजदीक पहुंचती व्यक्ति ने एक ट्रक ड्राइवर पर फायरिंग कर दी। ट्रक ड्राइवर जख्मी होकर गिर पड़ा। इस पर पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। संतोष कुमार गुप्ता मानगो के एनएच 33 स्थित शिवकुमार स्थलीअपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 3 का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। घटनास्थल से मारुति कर लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया था। पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार संतोष कुमार का अपराधिक इतिहास है। कदमा, मानगो, सिदगोड़ा और उलीडीह थाने में 8 केस दर्ज हैं। पुलिस ने संतोष कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया है। जबकि घायल व्यक्ति का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें – चोरी की सोने की चेन खरीदा करता था ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विकास ज्वेलर्स का मालिक, 3 चोरों के साथ बिष्टुपुर से भेजा गया जेल
Accused arrested for demanding extortion by showing pistol to truck drivers at Pardih Chowk in Azad Nagar and injuring them by firing, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur firing, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Pardih firing, आजाद नगर के पारडीह चौक पर ट्रक ड्राइवरों को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने और फायरिंग कर जख्मी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, जमशेदपुर न्यूज़