न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर के रहने वाले एक किसान को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी है। इस सड़क हादसे में किसान सुभाष गोप हो गया। सुभाष गोप की उम्र 65 साल के आसपास बताई जा रही है। परिजन सुभाष गोप को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर घायल सुभाष गोप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस से परिजन सुभाष गोप को एमजीएम अस्पताल लाए। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सोमवार की शाम 5:00 बजे की है।