न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : घाटशिला के बांधडीह के रहने वाले कालीचरण महतो और नाजिर महतो कि भाई को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कालीचरण महतो का पैर टूट गया है। नाजिर महतो को भी गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर उनके छोटे भाई मोती लाल महतो घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद दोनों को 108 नंबर एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। मोती लाल महतो ने बताया कि कालीचरण महतो और नाजिर महतो दोनों अपने कारोबार के सिलसिले में नरगा पहुंचे थे और नरगा से आगे जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
2 admitted in MGM hospital Sakchi Jamshedpur, Accident happened in Narga, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, नरगा के पास सड़क हादसे में घाटशिला के बांधडीह के रहने वाले दो व्यापारी घायल