जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार में फूल बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद असगर के कैश बाक्स से लगभग 6000 चोरी हो गए हैं। मोहम्मद असगर और अन्य दुकानदारों ने देखा कि दो युवक उसकी दुकान के आसपास मंडरा रहे थे। इन्हीं दोनों का काम है। इस पर दोनों को पकड़ लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। उनके जेब से 930 रुपए मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस रविवार को दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह चोरी किसने की है। मोहम्मद अरशद ने पुलिस को बताया कि छठ पूजा को लेकर उसकी दुकान शनिवार को देर रात तक खुली हुई थी। तभी चोरी की यह घटना हुई है।
About ₹ 6000 stolen from the cash box of a shopkeeper selling flowers in Sakchi market of Sakchi police station area, Flower market theft, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार में फूल बेचने वाले दुकानदार के कैश बॉक्स से लगभग ₹6000 चोरी, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, police is interrogating two people., Theft in Sakchi, जमशेदपुर क्राइम, जमशेदपुर न्यूज़, दो लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस, साकची में चोरी