जमशेदपुर : आम आदमी पार्टी ने साकची में सोमवार को एक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाए। इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मणिपुर की हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने हंगामा शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी के नेताओं को उल्टा सीधा कहा। लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता सहनशीलता बनाए हुए थे। काफी देर तक उलूल जुलूल बकने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।
इसे भी पढ़ें – मणिपुर की घटना के विरोध में जनता दल यूनाइटेड ने साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, मणिपुर सीएम से इस्तीफे की मांग
Pingback : मणिपुर की घटना के विरोध में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, दोषि