न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू के रहने वाले युवक प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू के साथ हत्यारोपियों रजनीश और अंकुर प्रभाकर ने मारपीट की है। घटना सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है। प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू ने बताया कि उसके साथ मारपीट कर पिस्टल दिखाकर हत्या आरोपियों ने कहा कि तुम्हें भी तुम्हारे मामा के पास पहुंचा देते हैं। रजनीश और अंकुर प्रभाकर बागबेड़ा के हरहरगुट्टू के रहने वाले सूरज हत्याकांड के आरोपी हैं। इन लोगों ने मारपीट की तो प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू स्टेशन टीओपी में जान बचाने के लिए घुस गया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए। टीओपी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू से कहा कि मामला परसूडीह थाने का है। वहां प्राथमिकी दर्ज होगी। बाद में प्रिंस कुमार सिंह के नाना विजय कुमार सिंह बागोड़ा थाने पहुंचे। वहां तो पहले थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से मना किया। लेकिन, बाद में थाना प्रभारी ने शिकायत ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – साकची बाजार में झंडा चौक पर कई दिनों से फटी है सीवर लाइन, ठीक नहीं करा रहा टाटा स्टील यूआईएसएल
a complaint was lodged in the police station with great difficulty, A youth living in Harharguttu of Bagbeda was thrashed by the killers and threatened to kill him, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बड़ी मुश्किल से थाने में दर्ज हुई शिकायत, बागबेड़ा के हरहरगुट्टू के रहने वाले युवक को हत्यारोपियों ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी