न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के खुटाडीह में गैंगवार में एक युवक सनी यादव पर गोली चली है। बताते हैं कि बदमाश फायरिंग करने के बाद भाग गए। हालांकि सन्नी को गोली नहीं लगी है। लेकिन, इलाके में घटना के समय अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग की इस घटना में खूंटाडीह के ही रहने वाले करण गोराई और उसके बेटे सुमित गोराई का नाम आ रहा है। लोगों का कहना है कि उसके साथ 3 लोग और थे जो फायरिंग के समय धमकी दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें – साकची गोल चक्कर पर डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन रंगदारी नहीं देने पर फुटपाथ विक्रेता व उसे बचाने आए लोगों को बदमाशों ने मारपीट कर किया जख्मी
बता दें कि सन्नी यादव का आरोपियों के साथ पहले से झगड़ा चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि गैंगवार में यह घटना घटी है। शहर में इन दिनों अपराध ग्राफ बढ़ने लगा है।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी पुल के नीचे गोलमुरी के केबल टाउन के युवक की हत्या, मिली लाश
शुक्रवार की देर रात बागबेड़ा में बदमाशों ने एक युवक कुंदन सिंह को गोली मार दी थी। थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी में गोलमुरी के केबल टाउन के रहने वाले शिवानंदी नामक युवक की लाश मिली है। परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। साकची में शनिवार की दोपहर बदमाशों ने चाऊमीन का ठेला लगाने वाले दुकानदार से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा इलाके में गैंगवार में एक बदमाश को मारी गई गोली, पेट में लगी गोली, चल रहा इलाज