20 मिनट तक डाउन लाइन पर ठप रहा ट्रेन परिचालन, खड़ी रही गीतांजलि एक्सप्रेस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू के रहने वाले युवक राजकुमार महतो ने गुरुवार को ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद 20 मिनट तक जुगसलाई में डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन ठप रहा। जीआरपी और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी के बाद परिचालन सामान्य हो सका। बताते हैं कि राजकुमार महतो अपने घर से निकलकर जुगसलाई पहुंचा। जुगसलाई में दुखू मार्केट के सामने डाउन लाइन में ट्रेन के सामने कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां से हमसफर एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन लगभग पार हो चुकी थी। दो बोगियां बची थीं। तभी राजकुमार महतो उन बोगियों के आगे कूद गया और जान दे दी।
डाउन लाइन पर 20 मिनट ठप था ट्रेन परिचालन
घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी गई। जीआरपी, आरपीएफ और जुगसलाई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को पटरी से हटाया गया। इस दौरान 20 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बंद रहा। डाउन लाइन में शव देखकर हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस के चालक ने घटनास्थल से पहले ही ट्रेन रोक दी थी। आधे घंटे तक रेलवे फाटक जाम रहा। इससे लोगों को परेशानी भी हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फोन आया तब घरवालों को जवान बेटे की मौत का चला पता
राजकुमार महतो के छोटे भाई गौरव महतो ने बताया कि दोपहर में उनके पापा को किसी ने फोन किया कि फौरन जुगसलाई में दुखू मार्केट के पास रेल लाइन पर पहुंचिए। इसके बाद राजकुमार महतो के पिता अपने छोटे बेटे गौरव महतो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे राजकुमार महतो के रूप में की। जवान बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – पुलिस ने लांच किया क्यूआर बेस्ड ई बीट पेट्रोलिंग सिस्टम, जमशेदपुर में अब होगी स्मार्ट पुलिसिंग
बुधवार को ही पूरे किए थे 18 साल
राजकुमार महतो ने बुधवार को ही 18 साल पूरे किए थे। बुधवार को उसका जन्मदिन था। मृतक राजकुमार महतो के छोटे बेटे गौरव महतो ने बताया कि राजकुमार महतो कल ठीक-ठाक था। उन्होंने बताया कि राजकुमार महतो घर से बहुत कम निकलता था। राजकुमार महतो गुरुवार को सुबह 10:00 बजे घर से काली मंदिर जाने की बात कहकर निकला था और फिर वापस नहीं पहुंचा। घरवाले उसकी खोजबीन में लगे थे। तभी फोन आ गया कि जुगसलाई रेलवे फाटक पर किसी ने आत्महत्या कर ली है। आकर पहचानिए।