जमशेदपुर : कपाली की एक महिला रोशन आरा ने आजाद नगर थाना पुलिस पर अपने नाबालिग बेटे आमिर हमजा के साथ मारपीट करने का इल्ज़ाम लगाया है।महिला का कहना है कि पुलिस ने उसके छोटे बेटे आमिर हमजा के साथ थाने में मारपीट की गई। बाद में उसे थाने से छोड़ा गया। महिला ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने शुक्रवार को थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार से मामले की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि आमिर हमजा के बड़े भाई ने पारडीह के एक युवक से चार लाख रुपए उधार लिए हैं। आमिर हमजा की मां रोशन आरा का कहना है कि उसके बेटे ने 2 लाख 70 हजार रुपए वापस कर दिए हैं। बाकी रकम भी जल्द देने की बात कही है। लेकिन पारडीह के युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। इसी पर पुलिस 29 जनवरी को रोशन आरा के बड़े बेटे को खोजने कपाली गई थी। वहां उसका छोटा बेटा मिला। बाद में रोशन आरा अपने छोटे बेटे को लेकर आजाद नगर थाना पहुंची। यहीं उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। रोशन आरा का कहना है कि उसके छोटे बेटे आमिर हमजा का एक्सीडेंट हुआ था। कोलकाता के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसने यह बात पुलिसकर्मियों को बताई थी। इसके बावजूद उसके बेटे के साथ मारपीट की गई।