जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में स्वर्णरेखा नदी किनारे मंगलवार को एक नवजात शिशु मिला है। यह नवजात शिशु नदी किनारे गई महिला मारथा बोदरा को मिला है। मारथा बोदरा ने बताया कि वह नदी किनारे गई थी। तभी शिशु के रोने की आवाज आई। नजदीक जाकर देखा तो एक कपड़े में बच्चा लिपटा हुआ था। बच्चा एक दिन का लग रहा है। यह महिला बच्चे को अपने घर ले गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस महिला के घर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आजाद नगर थाना पुलिस का कहना है कि यह नवजात शिशु किसका है इस बात का पता लगाया जा रहा है। बच्चा सुरक्षित है और जिस महिला को यह मिला था। उसी के सुपुर्द किया गया है। आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महिला का कहना है कि अगर सरकार और जिला प्रशासन उसे सहमति देती है, तो वह बच्चे को पालने के लिए तैयार है।
A woman found a newborn baby from Swarnarekha river ghat in Azad Nagar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur:आजाद नगर में स्वर्णरेखा नदी घाट से एक महिला को मिला नवजात शिशु, Jharkhand, Jharkhand News, police engaged in investigation., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जांच में जुटी पुलिस+ वीडियो