न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव टोल ब्रिज के पास एक ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा रजनी टुडू को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रजनी टुडू को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस को देखकर ट्रेलर चालक भागने की कोशिश में था। लेकिन, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को पकड़ लिया। चालक को थाने ले जाया गया है। कदमा थाने की पीसीआर वैन में तैनात एएसआई अखिलेश प्रसाद ने बताया कि उनको सूचना मिली कि टोल ब्रिज गोल चक्कर के पास सड़क हादसा हुआ है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि छात्रा गंभीर रूप से घायल थी। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा आदित्यपुर से सोनारी जा रही थी। छात्रा रजनी टुडू सोनारी के सिद्धो कानू बस्ती की रहने वाली थी। वह इंडो डेनिश टूल रूम की छात्रा थी।
इसे भी पढ़ें – साकची के होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी की हुई रहस्यमयी मौत, युवती के साथ पति बनकर रह रहा था
A trailer hit a student riding a bicycle near the toll bridge on Marine Drive in Kadma police station area, died in MGM during treatment, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, इलाज के दौरान एमजीएम में मौत, एमजीएम में भर्ती, कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर टोल ब्रिज के पास एक ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा पहुंचे जमशेदपुर सर्किट हाउस, उत्कल एसोसिएशन के कार्
Pingback : बिष्टुपुर से जोमैटो का लड़का गुजरात से आया कीमती सामान से भरा थैला लेकर फरार, कदमा की महिला ने थान