जमशेदपुर : जिले में शुक्रवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शुरू कर दिया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के 4 साल पूरे होने पर शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम 26 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन नौ प्रखंड की नौ पंचायत और दो नगर निकायों में कैंप लगाया गया है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी इचड़ा पंचायत और डुमरिया प्रखंड के केंदुआ पंचायत जाकर शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में पोटका के विधायक संजीव सरदार के अलावा प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, उप प्रमुख, मुखिया आदि मौजूद थे। इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। लाभकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। जिनके पास पक्के मकान नहीं हैं , उनके लिए सरकार अबुआ आवास योजना लाई है। अबुआ आवास योजना के फॉर्म भरे गए। 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है। छात्रों ने इसके भी आवेदन दिए हैं। स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुपालन के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हड़िया दारु बेचना छोड़ने वाली महिलाओं के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना चलाई जा रही है। इसकी जानकारी लोगों को दी गई। अधिकारियों ने बताया कि जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बनी है। तब से अब तक 1 लाख 6 हजार लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम के दौरान सोना सोबरम धोती साड़ी लूंगी योजना के तहत धोती, लुंगी और साड़ी बांटी गई। इसके अलावा साइकिल का वितरण हुआ। गरीबों के बीच कंबल और किसानों के बीच बीज भी बांटे गए।
A program was organized on the completion of 4 years of Chief Minister Hemant Soren's government at Madhavpur Panchayat Pavilion of Bodam block., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: जिले में कई गांव में आयोजित किया गया की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, अबुआ आवास योजना के भरे गए फॉर्म, जमशेदपुर न्यूज़