न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के पारडीह चौक से तमोलिया जाने वाले रास्ते में नाला के पास सोमवार को लाल रंग के झोले में नवजात मिला है। सुबह मार्निंग वॉक जा रहे लोगों ने नवजात के रोने की आवाज सुनी। तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पारडीह चौक पर तैनात पीसीआर वैन के एएसआई दूध राम मौके पर पहुंचे और झोले को उतारकर एमजीएम अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने नवजात के स्वास्थ्य की जांच की और नवजात को स्वस्थ पाया। पुलिस की निगरानी में नवजात का इलाज चल रहा है। पता नहीं चला है।
इसे भी पढ़ें- सोनारी में दिनदहाड़े घर में घुसकर किशोरी से रेप का प्रयास, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
.आजाद नगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक से तामुलिया जाने वाले रास्ते पर झोले में पेड़ पर टंगा मिला नवजात, A newborn was found hanging on a tree in a bag on the way from Pahadi Chowk to Tamulia in Azad Nagar police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती
Pingback : एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी में आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ी छात्रा गिरी, एमजीएम में भर्ती - News Bee