न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के आदित्य होम रोड नंबर 7 की रहने वाली विवाहिता मौलिनी राय को दहेज के लिए उनके बेंगलुरू स्थित ससुराल में प्रताड़ित किया गया है। दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से भगा दिया गया। इसके बाद विवाहिता के आवेदन पर सोनारी थाने में पुलिस ने विवाहिता के पति देवाशीष राय, ससुर पार्थ प्रतिमा राय और संचिता राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सभी आरोपी मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं और इन दिनों बेंगलुरु में रह रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन बोले- शास्त्रीनगर सांप्रदायिक तनाव पर धर्मनिरपेक्ष दलों की चुप्पी चिंता का विषय
Pingback : जमशेदपुर जिला बार संघ के लायर्स डिफेंस की बाराद्वारी स्थित कोर्ट में हुई बैठक, जिला बार संघ के चु