न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो चौक के पास सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल के सामने एक व्यक्ति रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार को दोपहर बाद की है। हत्यारोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। यहां रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए लोगों ने टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी के विजय शंकर टीएमएच पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। रंजीत सिंह 20 सितंबर को जेल से बाहर आया था। वह गोलमुरी का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि रंजीत सबुज कल्याण संघ के पूजा पंडाल में महा अष्टमी का भोग लेने गया था। यहां हत्यारोपी पहले से घात लगा कर बैठे हुए थे। जैसे ही रंजीत वहां पहुंचा। हत्यारोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बताते हैं कि रंजीत को तीन गोली लगी है। खून से लथपथ हालत में उसे टीएमएच ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल का जायजा लिया गया है। टेल्को थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि हत्यारों को चिन्हित किया जा सके।
A man from Golmuri shot dead in Telco sabuj Kalyan Puja pandal in Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टेल्को के सबुज कल्याण संघ के सामने लेबर ब्यूरो के पास पंडाल घूमने गए युवक की गोली मारकर हत्या