न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा में दबंगों ने सीपी टोला के रहने वाले एक युवक राहुल सिंह पर जानलेवा हमला किया है। बुधवार को राहुल सिंह को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी राहुल सिंह ने बताया कि सोमवार की रात उसके घर में घुसकर पड़ोसी चितरंजन मंडल, शेखा, शेखा के पति और चितरंजन के एक दोस्त ने उस पर हमला किया। उसे मारपीट कर घायल कर दिया है। लाठी डंडे से मारा है। राहुल के सीने में चोट लगी है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर 3 लोगों को पकड़ा था। मगर, बाद में थाने से सभी को छोड़ दिया गया था। राहुल का कहना है कि उसने अपना इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया था। अब हालत अधिक खराब होने पर एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुआ है। उसने कहा कि मामले की शिकायत वह उच्च अफसरों से करेगा। राहुल ने बताया कि दबंग चाहते हैं कि वह घर छोड़कर भाग जाए। तो वह कब्जा कर लें। उसकी दो कट्ठा जमीन सीपी टोला में है।