न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कांट्रैक्टर्स एरिया में समृद्धि एनक्लेव के रहने वाले राम सिंघल के घर पर उनकी नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नौकरानी दीपाली मछुआरों की उम्र 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना की जानकारी जब राम सिंघल को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। दीपाली के कमरे के पास गए तो दीपाली का कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा खुलवा कर शव को फंदे से उतरवाया। बताते हैं कि दीपाली ने खुद को कमरे में बंद कर दोपट्टे से फांसी लगाई है। राम सिंघल सीए हैं। वह किसी काम से दिल्ली गए थे। मंगलवार रात को वापस लौटे तो दीपाली ने ही उन्हें खाना दिया। खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में चले गए। सुबह जब सभी लोग उठे तो देखा कि दीपाली का कमरा बंद है। कई बार दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन दीपाली ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर दीपाली का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। दीपाली ने आत्महत्या क्यों की इसका पता पुलिस को नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दीपाली की मां ने बताया कि वह लोग पार्वती घाट के पास रहते हैं। दीपाली तीन बेटियों में मंझली थी। 30 मार्च को घर आई थी और उसने किसी भी समस्या के बारे में नहीं बताया। रात भर घर में रहने के बाद वह दूसरे दिन फिर राम सिंह के मकान पर वापस चली गई थी।
इसे भी पढ़ें- एमजीएम अस्पताल के पार्किंग परिसर के पास मिला एक अज्ञात शव, कुत्तों ने नोच डाला, एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने
A maid committed suicide by hanging herself in Samriddhi Enclave in the contractor area of Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, police engaged in investigation, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जांच में जुटी पुलिस, बिष्टुपुर के कांट्रैक्टर एरिया में समृद्धि एनक्लेव में एक नौकरानी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
Pingback : घाघीडीह जेल से आए फायरिंग के आरोपी को ग्रेजुएट कॉलेज में नहीं देने दिया गया इंतिहान, हुआ बवाल - News Bee