जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के तार कंपनी के पास एक घर में नेग लेने पहुंचे किन्नरों पर किन्नरों के दूसरे गुट ने तलवार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। शुक्रवार को हुई इस घटना में भालूबासा और बिरसानगर के रहने वाले पांच किन्नर घायल हुए हैं। घायलों में माही किन्नर, रोशनी किन्नर, रिया किन्नर, संजू किन्नर और कोयल किन्नर शामिल हैं। सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां माही किन्नर की हालत गंभीर बताई जा रही है। माही किन्नर को सर पर तलवार मारी गई है। खून से लथपथ माही किन्नर जमीन पर पड़ा था। लोगों ने उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। एक किन्नर ने बताया कि वह माही किन्नर, रोशनी किन्नर, रिया किन्नर, संजू किन्नर और कोयल किन्नर के साथ तार कंपनी में एक घर में नेग मांगने पहुंची थी। वहां उन्होंने देखा कि किन्नरों का दूसरा समूह पहले से ही नेग मांगने आया है। नियम है कि जब एक समूह पहले से वहां रहता है तो दूसरा समूह नेग नहीं मन मांगता। दूसरे समूह को देखते हुए माही किन्नर का समूह वापस लौटने लगा। तभी उन पर दूसरे समूह के किन्नरों ने हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 50 से ऊपर बताई जा रही है। हमलावरों में नीलू नायक किन्नर के लोग थे। इनमें सोनी किन्नर, बिजली किन्नर, लक्ष्मी किन्नर, रितु किन्नर आदि शामिल थीं। माही किन्नर के साथ मौजूद एक किन्नर ने बताया कि उन्होंने पुलिस को फोन किया तो दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। इन पुलिसकर्मियों के आते ही हमलावर ऑटो पर बैठकर फरार हो गए। गौरतलब है कि किन्नरों के दो ग्रुप में पहले से विवाद चल रहा है। बिष्टुपुर में सिग्नल के पास गुरुवार को भी माही किन्नर के लोगों को दूसरे किन्नरों ने घेर लिया था। लेकिन मारपीट नहीं हो पाई थी।
A group of eunuchs attacked another group over a dispute regarding Neg near the wire company of Burmamines police station area, five injured, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के तार कंपनी के पास नेग के विवाद को लेकर किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर किया हमला, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, one in critical condition., एक की हालत गंभीर, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पांच घायल