न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान से शादी का झांसा देकर एक युवती का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में युवती की मां के आवेदन पर पुलिस ने अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और सुमित गुप्ता की मां के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी से लापता नाबालिग लड़की सरायकेला से बरामद
एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी से लापता किशोरी को रविवार को पुलिस ने सरायकेला खरसावां जिले से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नारायणपुर में छापामारी कर किशोरी को बरामद किया। किशोरी 14 अगस्त को अपने घर से गायब हो गई थी। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। किशोरी के मोबाइल का लोकेशन पुलिस ट्रैक कर रही थी और लोकेशन के आधार पर उसने सरायकेला जिले के नारायणपुर में छापामारी कर किशोरी को बरामद किया। पुलिस विभागीय लिखा पढ़ी करने के बाद किशोरी को परिजनों को सौंपने की तैयारी में जुटी है।