न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एक व्यक्ति अरशद अली की घर के बाहर खड़ी कार में एक बदमाश ने आग लगा दी है। इस घटना में कार का इंजन जल गया है. कार में काफी नुकसान हुआ है। इस घटना की जानकारी अरशद अली ने मंगलवार को कदमा थाने जाकर पुलिस को दे दी है। पुलिस बदमाश सद्दाम की तलाश में जुट गई है। अरशद अली ने बताया कि सद्दाम ने उनसे रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर ये घटना अंजाम दी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सद्दाम इसी तरह कई वाहनों को आग लगा चुका है। वह लोगों से रंगदारी की मांग करता है और नहीं देने पर बाहर खड़ा वाहन जला देता है।