जमशेदपुर: उलियान में गुरुवार को शहीद निर्मल महतो शहीद दिवस पर बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ और झामुमो के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई। बाइक रैली का नेतृत्व झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने किया। सभी शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल तक पहुंचे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया कि वह लोग हर साल शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर बाइक रैली निकालते हैं।