Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याण नगर में एक युवक की हत्या (SitaramDera Murder) कर दी गई। युवक का नाम छवि लाल लोहार है। पुलिस ने शुक्रवार को युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीतारामडेरा पुलिस ने 2:00 बजे बताया कि युवक का शव उसके कमरे में मिला।

SitaramDera Murder: घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
घर में उसकी पत्नी मौजूद थी। पत्नी का कहना है कि वह सो रही थी। (SitaramDera Murder) घटना कब हुई उसे नहीं पता चला। परिवार के लोगों को उसकी पत्नी पर शक है। जबकि, उसकी पत्नी का कहना है कि छवि लाल लोहार अपने से गिरा होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Wakf Law News: नया वक्फ कानून रद्द होने तक आंदोलन रहेगा जारी, जमशेदपुर में वक्फ कांफ्रेंस में सांसदों का ऐलान
SitaramDera Murder : पीछे से हुआ छविलाल पर हमला

SitaramDera Murder: छविलाल की पत्नी
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि छवि लोहार पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस छवि लाल लोहार की पत्नी से पूछताछ कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि छविलाल लोहार शराब पीता था और घर आने पर उसका उसकी पत्नी से झगड़ा भी हुआ करता था। बताते हैं की छवि लाल लोहार के सिर के पीछे गहरे चोट का निशान है। माना जा रहा है कि इसी घाव से उसकी मौत हुई होगी। मृतक के भाई का कहना है कि छविलाल लोहार पर पीछे से हमला किया गया है।