जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (Jamshedpur Workers College) में चल रहे साइंस वीक के दूसरे दिन विज्ञान के महत्व पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विद्याराज डीजे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान में प्रयोग, जिज्ञासा और खोज की प्रवृत्ति जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान सिर्फ तथ्यों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह नए आविष्कारों की दिशा में निरंतर प्रयास का नाम है।
इसे भी पढ़ें – Mahashivratri No Entry : 26 फरवरी को सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक नो एंट्री, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
Jamshedpur Workers College के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विज्ञान में ही सब कुछ समाहित है, और इसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
Jamshedpur Workers College में निबंध प्रतियोगिता

Jamshedpur Workers College में कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और विज्ञान के प्रति अपनी समझ को रचनात्मक रूप से व्यक्त किया। साइंस वीक के तहत आगे भी कई शैक्षणिक गतिविधियाँ और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सके।